ChhattisgarhCrime
खदान के पास अज्ञात व्यक्ति का मिला शव

कोरबा। एसईसीएल की दीपका खदान के एमटीके नंबर-2 के पास स्थित नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इसकी सूचना मिलते ही दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है । यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृत व्यक्ति खदान क्षेत्र में कैसे पहुंचा, और उसकी मौत कैसे हुई। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति लापता है या शव की पहचान कर सकता है, तो तत्काल दीपका थाना से संपर्क करें।
