संजय मार्केट में बुजुर्ग का शव खून से लतपथ हालत में मिला

जगदलपुर। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत संजय मार्केट में शनिवार की सुबह एक बुजुर्ग का शव खून से लतपथ हालत में मिला है । मृतक बुजुर्ग की शिनाख्त हो गई है। मामला हत्या का है या फिर किसी हादसे की वजह से बुजुर्ग की मौत हुई फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम बद्री गुप्ता उम्र लगभग 70 वर्ष बताया जा रहा है, जो पथरागुड़ा इलाके का रहने वाला था। सुबह बाजार में जब व्यापारी आए तो उन्होंने बुजुर्ग का खून से लतपथ शव देखने की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी सहित कोतवाली के जवान पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जिस जगह बुजुर्ग का शव मिला वहां पास में एक पत्थर भी था। कुछ लोगों का अनुमान है कि बुजुर्ग का पैर फिसला होगा और वह पत्थर के ऊपर जाकर गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई होगी। हालांकि, पुलिस हत्या एंगल से भी मामले की जांच कर रही है, पुलिस इलाके के सीसीटीव्ही कैमरे भी खंगाल रही है।







