ChhattisgarhCrimeRegion
मुरूम खदान के पास युवक की मिली लाश
बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के अशोक नगर स्थित मुरुम खदान अटल आवास क्षेत्र में एक युवक की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय चंदवा गोलू उर्फ खगेंद्र बरगाह के रूप में हुई है, जो रोजी-मजदूरी करता था।
पुलिस के अनुसार मृतक के गले पर धारदार हथियार से चोट के गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की संभावना जताई जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों ने खदान के पास शव देखकर इसकी सूचना सरकंडा थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्डम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।