ChhattisgarhCrime

घर में मिली खून से लतपत मिली युवक की लाश

Share

गरियाबंद। जिले के कोतवाली थाना इलाके के दर्रीपारा में युवक की संदिग्ध अवस्था में खून से लतपत लाश मिली है। बताया जा रहा है की मृतक का नाम जयलाल निषाद है। मृतक के सिर में चोट के निशान मिले हैं। घटना के चलते क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही डीएसपी निशा सिन्हा और थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने घटनास्थल की जाँच की। स्थानीय लोगों ने नशे में विवाद के कारण घटना की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, घर में आज सुबह संदिग्ध परिस्थिति में युवक की खून से लथपथ लाश मिली। मृतक जयलाल निषाद (35 साल) के चेहरे और शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। डीएसपी निशा सिन्हा और थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव भी जांच के लिए घटनास्थल का निरीक्षण फिलहाल हत्या के कारणों को जानने पुलिस जांच जारी है। स्थानीय लोगों ने नशे में विवाद के कारण घटना की आशंका जताई है। पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button