ChhattisgarhCrimeRegion

लापता पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक का शव आसना के जंगल में मिला

Share


जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक डमरू नायक तीन दिसंबर से लापता हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने उसके गुम होने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज कराया। शुक्रवार को आसना के जंगल में आरक्षक का शव पेड़ में लटका देखे जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं मामले को देखने से प्रथम दृष्टया आरक्षक ने व्यक्तिगत परेशानियों के चलते आत्महत्या की होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक डमरू नायक बिना परिजनों को बताए तीन दिसंबर को घर से चला गया, जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन कही भी डमरू का कोई भी पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराया। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि आसना जंगल मे एक युवक का शव पेड़ में लटका देखा गया है। जांच करने पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त डमरू नायक के रूप में किया गया। वहीं घटना की जानकारी परिजनों को दिया गया। मामले की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। आसना के जंगल मे डमरू के शव को उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं मामले को देखने से प्रथम दृष्टया आरक्षक ने व्यक्तिगत परेशानियों के चलते आत्महत्या की होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button