इंद्रवती में डूबे नाबालिक का शव 18 घंटे बाद हुआ बरामद

जगदलपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत इंद्रावती नदी के महादेव घाट में गुरुवार की दोपहर को नदी में नहाने के लिए गए 2 नाबालिगों में से 1 पानी में डूब गया, 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने शव को निकालकर पुलिस को सौंप दिय। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकॉज भिजवाकर पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों को सौंप दिया है।
थाना कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर को 2 नाबालिग महादेवघाट में नहाने के लिए आए हुए थे। इसी दौरान उनमें से एक लड़का गहरे पानी में चला गया, साथ दूसरे लड़के ने उसे डूबता हुआ देखा तो बचाने की कोशिश की। लेकिन वह भी उसे बचाने में कामयाब नही हो सका और स्वयं ही डूबने लगा। किसी तरह उसने अपने आप को बचाया और किनारे आया और आस-पास के लोगों को घटना के बारे में बताया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस एवं नाबालिग के परिजनों को दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस एवं नगर सेना के प्रभारी संतोष मार्बल एसडीआरएफ की टीम को लेकर महादेवघाट पंहुचकर बचाव कार्य करते रहे लेकिन घटना के 18 घंटे के बाद नाबालिग का शव बरामद किया गया।
