ChhattisgarhCrimeRegion

धनेली नाला के पास मिली नाबालिग लड़की की लाश

Share


रायपुर। नए साल के प्रथम दिन ही राजधानी रायपुर के आउटर धनेली नाला के पास एक नाबालिग लड़की की लाश मिलने से वहां थोड़ी देर के लिए सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही खमतराई पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और प्रथम दृष्टया उन्होंने लड़की की हत्या करने की आशंका जताई है।
खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धनेली नाला के पास पानी में डूबी मिली, मृतका की उम्र 16-17 वर्ष बताई गई है। लाश और मौके की प्रारंभिक जांच के बाद टीम के सदस्यो ने बताया कि लड़की की जान कहीं और लेने के बाद लाश को नाले में छोड़ दिया गया है। मृतका के शरीर में पूरे कपड़े हैं और पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस खमतराई, धरसींवा, उरला थानों में दर्ज युवतियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट के जरिए उनके परिजनों की मदद से पहचान और पतासाजी कर रही है। फिलहाल पंचनामा करने के बाद शव को अंबेडकर अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button