ChhattisgarhCrime

जमीन में धंसे अधेड़ का शव 3 किमी दूर 48 घंटे बाद मिला

Share

महासमुंद। सिंघोडा थाने के रक्सा गांव में बारिश के चलते नाले में बने स्टॉप डैम के धंसने से लापता व्यक्ति का शव 48 घंटे बाद मिला। मृतक का शव घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर पुल के पास पानी में बहकर पहुंच गया था। शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा है।

गौरतलब है कि वह नाले पर बने स्टॉप डैम पर खड़ा था। पानी के तेज बहाव कारण स्टॉप डैप का मुरूम धंस गया। बुजुर्ग शोभा राम मुरुम के साथ ही जमीन में धंस गया। इसकी ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। बीते दो दिनों से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम और प्रशासनिक अमला रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा था। इस सम्बन्ध में सराईपाली एसडीएम नम्रता चौबे ने कहा कि मृतक की खोज के लिए गोताखोर, पोकलेन मशीन और अन्य संसाधनों का उपयोग किया गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि शव घटनास्थल से काफी दूर बह गया था। घटना के बाद गांव में शोक और सन्नाटा फैल गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button