ChhattisgarhCrimeRegion

मारे गए 11 महिला व 20 पुरुष नक्सलियों के शव की जा रही हैं शिनाख्तगी

Share


बीजापुर। जिले के नेशनल पार्क के जंगल में महाराष्ट्र सीमा के पास छोटेकाकलेर व लोद्देड़ के पहाड़ी पर नक्सलियों के ठिकाने को ध्वस्त करते हुए सुरक्षा बल के जवानों ने एक बड़े अभियान में रविवार को 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया, जिसमें 11 महिला एवं 20 पुरुष नक्सली थे। मारे गये सभी नक्सलियों की शिनाख्तगी की कार्यवाही जारी है। रविवार को अभियान को पूरा करने फरसेगढ़, बेदरे, मद्देड की ओर से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व बस्तर फाइटर के सैकड़ो जवान शनिवार 8 फरवरी को निकले थे, और पूरी रात चलकर जंगल के भीतर लगभग 50 किमी अंदर पंहुचकर इस अभियान को अंजाम दिया। मुठभेड़ स्थल फरसेगढ़ से लगभग 40 किमी दूर पहाड़ी पर था। जवानों ने चारों ओर से पहाड़ी को घेरकर इस अभियान को पूरा किया, जिससे नक्सलियों को भागने का अवसर नहीं मिला। इस अभियान के दौरान डीआरजी बल का जवान नरेश ध्रुव एवं एसटीएफ का जवान वसित रावटे बलिदान हो गए। यह नक्सलियों के विरुद्ध पिछले दो वर्ष के भीतर दूसरी सबसे बड़ी सफलता है, चार अप्रेल 2024 को दंतेवाड़ा के थुलथुली मुठभेड़ में 38 नक्सली मारे गए थे। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष 2025 के 40 दिन के भीतर सुरक्षा बल ने मुठभेड़ में कुल 86 नक्सली मारे हैं। वहीं बस्तर संभाग में हुए मुठभेड़ों में कुल 65 नक्सलियों के शव पुलिस ने बरामद किए हैं।
गौरतलब है कि पुलिस के अनुसार नक्सलियों की मौजूदगी की संख्या के हिसाब से 3-4 कोर इलाका ही बचा है, जिसमें अबूझमाड़, नेशनल पार्क का ईलाका और दक्षिण बस्तर का इलाका इसमें शामिल है, जहां सुरक्षाबलों का ध्यान पूरी तरह से केंद्रित कर कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है, जिसमें बड़ी सफलता भी मिल रही है। इसी कड़ी पिछले 2-3 दिनों से पुलिस को लगातार आसूचना मिल रही थी कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी में नक्सलियों का जमावड़ा है। पुख्ता सूचना पर 8 फरवरी को डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर्स के जवानों को नक्स विरोधी अभियान पर रवाना किया गया, 8 फरवरी की रात में सैकड़ों जवान इलाके को घेर लिए थे। वहीं 9 फरवरी की सुबह लगभग 8 बजे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई । शुरुआती मुठभेड़ में ही जवानों ने लगभग 5 से 6 नक्सलियों को मार गिराया, इसके बाद कुछ देर के लिए मुठभेड़ रुकी, इस दौरान फिर जवान आगे बढ़े, आगे बढ़ते ही दोबारा नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। सुबह 11 बजे तक 12 नक्सलियों को मार गिराया गया था। इसी बीच 4 जवान भी घायल हो गए थे। उन्हें किसी तरह घटना स्थल से बाहर निकाला। जिनमें 2 बलीदान हो गए। शाम 4 बजे तक रुक-रुककर गोलीबारी चलती रही। जब मुठभेड़ रुकी तो जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें कुल 31 नक्सलियों के शव बरामद हुए।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 40 दिनों में कुल 65 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किये गये द्य सरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात डीआजी/एसटीएफ/कोबरा/सीआरपीएफ/बीएसएफ/आईटीबीपी/सीएएफ/ बस्तर फाईटर सहित समस्त सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है, जवानों का बलिदान हमारे संकल्प के लिए प्रेरणा होगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button