ChhattisgarhRegion

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने वित्त मंत्री चौधरी से मिलकर जताया आभार

Share


रायपुर। राज्य सरकार द्वारा जमीन, दुकान और मकान के दाम और गाइडलाइन की दरों में जनहितैषी सुधार के लिए भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश संयोजक सुभाष अग्रवाल के नेतृत्व में वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मिलकर आभार व्यक्त किया ।
व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने जमीन मूल्यांकन में वर्ग मीटर की जगह पुरानी व्यवस्था लागू करते हुए डिसमिल में मूल्यांकन करने पर वित्त मंत्री का आभार प्रकट किया, वित्त मंत्री ने ने व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को बताया कि 31 दिसंबर तक समितियों के द्वारा प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा जिसके आधार पर आगे गाइडलाइन की दरों में जनहित को ध्यान रखते हुए नई संरचना तैयार कर आम जनता के लिए निर्णय लिए जाएंगे। सौजन्य मुलाकात में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुभाष अग्रवाल, प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री संतोष वेद, प्रदेश कार्यालय मंत्री नितेश दुबे, प्रदेश सहकार्यालय मंत्री दिलीप गंगवानी, ललित जैन, प्रकाश मोरियानी, सतीश छूगानी, शरद जाल समेत व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button