ChhattisgarhCrime
दुकान में बैठी महिला से बाइक सवार बदमाशों ने छीनी चेन

कोरबा। हरदी बाजार थाने के ग्राम उतरदा रेलडबरी में बीते दिन दोपहर 12 बजे किराना दुकान में अकेली बैठी महिला से बाइक सवार दो लोगों ने गले में पहनी चैन छीनकर भाग निकले। बुधवार दोपहर किराना दुकान में कुंजमती पटेल अकेली बैठी थी। इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल से आए।
उनमें से एक सूट-बूट और काला चश्मा पहने हुए था। उसने गुटखा मांगा। जैसे ही कुंजमती ने गुटखा देने के लिए हाथ बढ़ाया, युवक उनके गले से सोने का लॉकेट झपटा और हरदी बाजार की ओर भाग गया।
इसकी सूचना मिलते ही हरदी बाजार पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। चोरों का सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा।
पुलिस दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
