ChhattisgarhCrime

फर्जी लेटर पैड से बैंक मैनेजर को बनाया ठगी का शिकार

Share

रायपुर। रामसागरपारा स्थित स्टेट बैंक से 17.52 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई है । यहाँ ठगों ने फर्जी लेटरपेड से बैंक मैनेजर से ठगी की। इस घटना के बाद बैंक में हड़कंप है। यह मामला आजाद चौक थाने क्षेत्र की है। इस बैंक के मैनेजर झारखण्ड के गिरिडीह निवासी आशुतोष कुमार हैं। आशुतोष को पूर्व मैनेजर कार्तिक राउंड का 8 अगस्त को फ़ोन आया। उन्होंने आशुतोष को बताया कि कृष्णा बिल्डर के डायरेक्टर सुनील तापड़िया का बैंक में काफी वक्त से ट्रांजेक्शन होते रहता है। उनका फोन आए तो मदद कर दीजियेगा। तीन दिन बाद आशुतोष के पास कॉल आया, उसने खुद को सुनील तापड़िया बताया और कहा कि वह रजिस्ट्री ऑफिस आ गया है और बैंक नहीं आ पाएगा। वाट्सएप पर कृष्णा बिल्डर के लेटरपैड में एनईएफटी डिटेल भेज रहे हैं। उस आधार पर 17.52 लाख रुपए ट्रांसफर कर देना।

आरोपियों ने इंटरनेट पर मौजूद नंबर के जरिए कार्तिक से सम्पर्क किया था। ठगों ने खुद को कृष्णा बिल्डर का डायरेक्टर सुनील तापड़िया बताया। कार्तिक ने ठगों से कहा कि वह अब उस शाखा में नहीं है। लेकिन वह नए मैनेजर को फोन किया और सुनील के बारे में जानकारी दी। ठगों ने इसी का फायदा उठाकर खाते से पैसे उड़ा दिए।
लेटर देखने के बाद सरफराज अंसारी राजस्थान के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया। इसके 15 मिनट में बैंक मैनेजर आशुतोष के पास सुनील तापड़िया का फोन आया। उसने कहा कि उनके खाते से इतना पैसे कैसे निकल गया। मैनेजर ने बताया कि उनके कहने पर ही पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। इस पर सुनील अपने बेटे के साथ बैंक पहुंचा। मैनेजर ने लेटर पेड दिखाया तब सुनील ने बताया कि यह उनकी कंपनी का नहीं है, यह फर्जी है। इसके बाद ठगी की घटना का खुलासा हुआ। इसकी सूचना तत्काल पुलिस और अपने अधिकारीयों को दी ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button