ChhattisgarhMiscellaneous

रायपुर बलौदाबाजार सड़क से लगी जमीन की खरीदी बिक्री पर रोक हटी

Share

रायपुर। रायपुर-बलौदाबाजार-सारंगढ़ तक 186 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण होगा । रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग के 35 गांवों में जमीन खरीदी-बिक्री पर लगी दो महीने पुरानी रोक हटा दी गई है। अब सड़क चौड़ीकरण के तहत दोनों ओर 100 मीटर छोड़कर बाकी जमीन की खरीदी-बिक्री की जा सकेगी। इस रोड के किनारे ज्यादातर जमीन नेशनल हाइवे की है। महज 10 प्रतिशत जमीन ही नेशनल हाइवे को अधिग्रहण करनी पड़ेगी। सड़क चौड़ीकरण के लिए डीपीआर तैयार करने का काम अंतिम चरण में है। डीपीआर फाइनल होते ही नेशनल हाइवे जल्द ही इसका टेंडर जारी करेगा।
एनएच प्रथम चरण में रायपुर से धनेली 0 प्वाइंट से 53.1 किलोमीटर तक फोरलेन का काम होगा होना है। दूसरे चरण में 53.1 किलोमीटर से 85.6 किलोमीटर तक तथा तीसरे चरण में 85.6 से 186 किलोमीटर तक फोरलेन सड़क चौड़ीकरण होना है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button