महफिल की सुमधुर संगीतमय शाम से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

रायपुर। पंडित गुणवंत माधवलाल व्यास स्मृति संस्थान व गुनरस पिया फाउंडेशन की संगीत शाखा महफिल की मासिक संगीत सभा का सुमधुर आयोजन महाराष्ट्र मंडल के छत्रपति शिवाजी महाराज सभागार में किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में भगवान श्री राधा- कृष्ण व गुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। महफिल में मुख्य रूप से होली से संबंधित गीतों और कृष्ण भक्ति के भजनों का लयबद्ध गायन किया गया।
सभा में कावेरी व्यास, जीवा तिवारी, शिरीष आठले, धनश्री पेंडसे, आराधना वैद्य, गिरीश चिंचोलकर, संदीप साठे, मिलिंद शेष, वैशाली जोशी, ए श्रीनिवास राव, निखिल मुकादम सहित कई गायकों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। डॉ. प्रदीप तिवारी और डॉ. केआर पुरोहित ने बुंदेली भाषा में होरी गीतों की मधुर प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर महफिल के दो सदस्यों का जन्मोत्सव भी मनाया गया। संस्था प्रमुख दीपक व्यास ने हारमोनियम पर, राकेश देशमुख, सुनील गोलानी ने तबला पर औ रदीप गुंदेगांवकर ने की- पेड पर प्रभावी संगत दी।
