ChhattisgarhPolitics

गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर पथराव से प्रदेश का माहौल गरमाया

Share

बेमेतरा। आरंग विधायक और सतनामी समाज के गुरु खुशवंत साहेब नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम से लौटते समय बेमेतरा-रायपुर बायपास मार्ग पर भोईनाभांठा के पास पहुंचे ही थे कि अचानक उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया। इससे उनकी कार की कांच टूट गई। गुरु खुशवंत साहेब पूरी तरह से सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद विधायक गुरु खुशवंत साहेब बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के निवास पहुंचे, जहां उन्होंने बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू को घटना के संबंध में जानकारी दी।

गौरतलब है कि इस घटना के बाद प्रदेश का माहौल गरमा गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सतनामी समाज के धर्मगुरु और गुरु खुशवंत साहेब के पिता गुरु बालदास साहेब ने आज घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस जांच पर सवाल खड़े किया । उन्होने कहा कि यह हमला केवल गुरु खुशवंत साहेब पर नहीं, बल्कि पूरे सतनामी समाज पर हमला है।
उन्होंने पुलिस की जांच पर सवाल खड़े किए और 24 घंटे के अंदर हमलावरों को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया है। गुरु बाल दास साहब ने पुत्र गुरु खुशवंत साहेब की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े किए और उनकी सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चर्चा करने की बात कही।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button