ChhattisgarhRegion

ईंटा बनाने के पैतृक व्यवसाय में सहायक सिद्ध हो रहा महतारी वंदन की राशि

Share


गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही विकासखण्ड के ग्राम धरहर की श्रीमती बिंदिया बाई प्रजापति पूरे परिवार के साथ मिलकर ईंटा बनाने के पैतृक व्यवसाय से जीवनयापन करती है। उन्हें जबसे महतारी वंदन योजना के तहत हर महिने एक-एक हजार रूपए मिल रहा है, उनके चेहरे में खुशी की चमक आई है।
बिंदिया बाई महतारी वंदन की राशि का उपयोग अपने ईंट व्यवसाय के कारोबार को बढ़ाने में कर रही है। आर्थिक रूप से कमजोर बिंदिया बाई को पहले ईंट बनाने के लिए मिट्टी, पकाने के लिए भूंसी-लकड़ी आदि के लिए उधारी लेना पड़ता था, अब उन्हें दूसरों के सामने हाथ फेलाना नहीं पड़ता। बिंदिया बाई को मार्च 2024 से हर महिने हजार रूपए मिलने पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया है। बिंदिया बाई ने बताया कि मुझे जब से महतारी वंदन की राशि मिल रहा है, तब से मेरे परिवार में खुशहाली आया है। उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान मिलने पर दोहरी खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button