
घाटी में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन ने हिंदू और सिख समुदाय से कुल 30 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, जिनमें से नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर सिर्फ 2 हिंदू जीत पाए। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक महिला समेत नौ हिंदू उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उनमें से केवल दो ही जीत पाए। दूसरी ओर, कांग्रेस ने 19 हिंदू और दो सिख उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, जिनमें से अधिकतर जम्मू क्षेत्र से थे, लेकिन उनमें से कोई भी जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हो सका और अधिकतर उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे।
