National
दिल्ली-NCR की हवा ‘जहरीली’ होती जा रही, ग्रैप -थ्री लागू
दिल्ली-NCR की हवा ‘जहरीली’ होती जा रही है।फिर एक बार राजधानी गैस चेंबर में तब्दील होती दिख रही है। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, उसी तेजी से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है । हालात इतने खराब हो गए हैं कि सरकार को ग्रैप-3 के तहत प्रतिबंध लागू करने पड़ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण ‘गंभीर स्तर’ पर पहुंच गया है।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने आज से दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण को लागू करने का फैसला किया है। GRAP-3 के लागू होने के बाद कई प्रतिबंध लगाए जाते हैं। सड़कों पर उड़ रहे धूल के गुबार को शांत के लिए पानी की फुहारें छोड़ी जाती हैं तो वहीं डीजल से चलने वाली मालवाहक गाड़ियों पर भी सख्ती से प्रतिबंध लगाया जायेगा। इसका असर बच्चों के स्कूलों पर भी पड़ेगा।