ChhattisgarhCrime

प्रशासन ने कुर्क की तोमर बंधुओं की सम्पति

Share

रायपुर। राजधानी के फरार कुख्यात वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर पर प्रशासन ने बुधवार को सेशन कोर्ट द्वारा तोमर बंधुओं की अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद उनकी संपत्ति कुर्क करने की मंजूरी दे दी। आज जिला प्रशासन की टीम ने उनकी संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एसडीएम नंद कुमार चौबे, तहसीलदार पुलिस की टीमों ने तोमर बंधुओं के भाठागांव स्थित तोमर बंधुओं के साईं विला मकान और जमीन को कुर्क किया है। कुर्क की गई संपत्ति कुल 3,000 स्क्वायर फीट है, जिसमें वीरेंद्र और रोहित दोनों भाइयों की 1,500-1,500 स्क्वायर फीट की संपत्ति शामिल हैं। . इसके अलावा राजधानी के आसपास स्थित उनकी तीन और जमीनों की कुर्की की कागजी कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
पुलिस ने उनकी संपत्तियों को कुर्क करने की मांग कोर्ट से की थी, जिसे बुधवार को अदालत ने मंंजूरी दे दी। कोर्ट से कलेक्टर को कुर्की के आदेश मिलने के बाद प्रशासनिक टीम ने यह कार्रवाई शुरू की।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button