विवाह का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कांकेर। जिले की कोतवाली पुलिस ने विवाह का झांसा देकर युवती से दो वर्ष तक लगातार दुष्कर्म करने वाले आरोप करमचंद्र प्रधान उम्र 29 वर्ष निवासी विश्रामपुरी कोंडागांव को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी वर्तमान में कांकेर में रह रहा था ।
कांकेर थाना कोतवाली पुलिस को पीडि़ता ने बताया कि उसकी मुलाकात आरोपी से 2022 में हुई थी। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, आरोपी ने पीडि़ता को विवाह का वादा किया । इसके बाद उसने पीडि़ता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए । दो साल तक लगातार शोषण करने के बाद अब आरोपी विवाह करने से मुकर गया । पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 69, 296, 115(2), 351 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लेकर पुलिस ने तत्काल विशेष टीम बनाकर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। थाना कोतवाली में गिरफ्तार आरोपी करमचंद्र प्रधान के विरूद्ध कार्यवाही उपरांत आज सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।
