महिला के साथ मारपीट व गाली-गलौच करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कांकेर। जिले के सिटी काेतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंडरीपानी में एक व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट करने और गाली-गलौच करने वाले आरोपी संजय पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाही उपरांत आज साेमवार काे आरोपी को न्यायालय रवाना कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार 4 मई की शाम काे पंडरीपानी निवासी संजय पांडे उम्र 55 वर्ष ने पड़ोसी मुकेश दुबे के घर में जबरन प्रवेश कर उसकी पत्नी कामिनी दुबे के साथ अश्लील गाली-गलौच करते हुए डंडे से हमला कर दिया। उस समय मुकेश दुबे घर के दूसरे कमरे में सो रहे थे। शोर सुनकर वह बाहर आए और बीच-बचाव करने लगे, लेकिन आरोपी ने उन्हें भी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी घर से भागते समय उनकी इलेक्ट्रिक बाइक को भी नुकसान पहुंचाया। घटना में पीड़िता को हाथ, कमर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित की शिकायत पर कांकेर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 117, 115(2), 351(5), 324(4), 117(2), 296 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 109 (हत्या के प्रयास) भी जोड़ी गई। पुलिस ने सायबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने पर आज सोमवार 5 मई दोपहर में गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर, सहायक उप निरीक्षक सोमेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक कौशल साहू, फकिर सिन्हा, आरक्षक अरुण मंडावी एवं संतोष मरकाम का याेगदान रहा।
