ChhattisgarhCrime
कोर्ट परिसर में वकील को चाकू दिखाने पर आरोपी की हुई पिटाई

रायपुर। अपराधी अब कोर्ट में वकीलों को भी धमकी देने लगे हैं। आज जिला अदालत परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाला मामला सामने आया है। , यहाँ एक आरोपी ने वकील को चाकू दिखाकर डराने की कोशिश की। आरोपी के इस हरकत से गुस्साए वकीलों ने उसकी जोरदार पिटाई कर दी। कुछ अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव कर आरोपी को सुरक्षित बाहर निकाला।
इस घटना को लेकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी ने कहा कि रायपुर जिला न्यायालय में वकील को चाकू दिखाकर धमकी दी गई। यह बहुत ही संवेदनशील मामला है। अपराधी ने निडर होकर चाकू ताना था। अपराधी न्यायालय परिसर में हथियार के साथ अंदर घुस जाते हैं। आज एक बड़ी घटना होते-होते बची है और न्यायालय परिसर में सुरक्षा कर्मियों की कमी इसका उदाहरण है।
