लक्की ड्रॉ निकलने का लालच और प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर 1 लाख 96 हजार की ठगी, यूपी से गिरफ्तार हुआ आरोपी
राजनांदगांव। मोबाइल नंबर में लक्की ड्रॉ निकलने का लालच और प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर 1 लाख 96 हजार 700 रुपए की ठगी करने वाले आरोपी राधाकृष्णा यादव उर्फ राधे को उत्तरप्रदेश के झांसी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 मई 2024 को खैरागढ़ जिले के ग्राम मडौदा निवासी किरण साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके मोबाइल नंबर पर अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा आपका नंबर लक्की ड्रा में सलेक्ट हुआ है और 10 लाख रुपए का लॉटरी लगा है, का झांसा देकर फाईल चार्ज एवं अन्य चार्ज के नाम से एक लाख 96 हजार 700 रुपए छल पूर्वक जमा कराने की रिपोर्ट पर खैरागढ़ थाना में धारा-420 भादवि 66 डीआईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मुखबिर से आरोपी के झांसी में होने की संभावना पर खैरागढ़ थाना क्षेत्र के चौकी जालबांधा एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम तैयार कर झांसी रवाना किया गया, जहां टीम द्वारा संदेही राधाकृष्णा यादव उर्फ राधे (23) थाना ईरच जिला झांसी उत्तरप्रदेश से पूछताछ पर बताया कि प्रार्थी को स्वयं को केवीसी हेड ऑफिस न्यू दिल्ली का अधिकारी एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर बनकर घटना दिनांक को फोन कर उसका 10 लाख का लाटरी लगने का लालच देकर प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर एक लाख 96 हजार 700 रुपए छलपूर्वक जमा करा लिया था। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी राधाकृष्णा यादव द्वारा प्रकरण में धारा 419, 468, 471, 201 भादवि का भी अपराध में घटित करना पाए जाने से प्रकरण में धारा जोड़ी गई। विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध विधिवत कार्रवाई कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।