ChhattisgarhRegion

अबुझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन 25 जनवरी को

Share


नारायणपुर। विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी अबुझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन 25 जनवरी को किया जाएगा। इस आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुडिय़ा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मैराथन की शुरुआत प्रात: 6 बजे परेड ग्राउंड, नारायणपुर से होगी और समापन समारोह अबुझमाड़ के बासिंग में आयोजित होगा। धावक आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीयन करा सकते हैं।
जिला न्प्ररायणपुर के धावकों के लिए पंजीयन नि:शुल्क होगा, बशर्ते वैध स्थानीय प्रमाण प्रस्तुत करें। 200 का भुगतान करने वाले धावकों को टी-शर्ट प्रदान की जाएगी, हालांकि टी-शर्ट लेना अनिवार्य नहीं है। अबुझमाड़ मैराथन दौड़ में भाग लेने हेतु धावक अबुझमाड़ महोत्सव-अबुझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2026 जिला नारायणपुर के आधिकारिक लिंक के माध्यम से अपना पंजीयन करवा सकते हैं। धावकों को केवल अपनी चुनी हुई कैटेगरी में ही भाग लेना होगा। कैटेगरी बदलने की अनुमति नहीं है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button