ChhattisgarhCrimeRegion
फरार आरोपियों ने किया सरेंडर
रायपुर। आखिरकार सिंधी समाज के पुरोहित रहे यश शर्मा की मौत मामले में लंबे समय से फरार चल रहे बड़े रसूकदार आरोपियों ने संरेडर कर दिया है क्योकि अब उनके पास आगे के लिए कुछ बच नहीं गया है। तुषार आहूजा, यश खेमानी, तुषार पंजवानी, चिराग पंजवानी के आज सरेंडर करने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि यश की मौत के बाद खुद पुलिस एसपी लाल उम्मेदसिंह ने आश्वस्त किया था कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा। एक अलग से टीम भी गठित कर दी गई थी। पुलिस के कसते शिकंजे के आगे आखिर आरोपियों को संरेडर करना पड़ा। एक अन्य आरोपी पहले ही बंगलोर से पकड़ा जा चुका है।