Chhattisgarh

“आज जारी होगी PM किसान की 21वीं किस्त, 24 लाख किसानों को लाभ”

Share

रायपुर में आज किसानों के लिए एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त देशभर के किसानों को ऑनलाइन जारी करेंगे। इसके तहत छत्तीसगढ़ के 24 लाख 17 हजार से अधिक किसानों को 494 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। राज्यस्तरीय कार्यक्रम धमतरी में आयोजित किया गया है, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-4 के अंतर्गत 2242 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 774 सड़कों का शिलान्यास किया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 17,357 स्वसहायता समूहों को 286 करोड़ रुपये की विभिन्न वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। केंद्रीय मंत्री वॉटरशेड महोत्सव का शुभारंभ, कई कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन और उत्कृष्ट कार्य करने वाले हितग्राहियों का सम्मान भी करेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button