बीजापुर-सुकमा में मारे गए 70 लाख के ईनामी 14 नक्सलियों की हुई शिनाख्त

सुकमा। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले एवं सुकमा जिले में शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया था। सुकमा के किस्टाराम इलाके में 12 और बीजापुर में 2 नक्सली मारे गए हैं। बीजपुर मुठभेड़ में मारे गये 2 नक्सलियों की शिनाख्त हुंगा मड़कम ऊर्फ पंचुगा पिता पोज्जा पता ग्राम पूवर्ती थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, पदनाम- एसीएम पामेड़ एरिया कमेटी, ईनामी 5 लाख रूपये एवं आयती मुचाकी ऊर्फ जोगी पिता मुया पता ग्राम- पीनाचन्दा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पदनाम- पीपीसीएम पामेड़ एरिया कमेटी, ईनामी 5 लाख रूपये के रूप में हो चुकी थी है। सुकमा जिले में मारे गए 12 नक्सलियों की शिनाख्त रविवार का हुई जिसमें – सीवायपीसी 1, डीव्हीसीएम 1, एसीएम 7, पीएम 3, कैडर के कुल 60 लाख के ईनामी नक्सली मारे गये हैं। सुकमा में मारे गए नक्सली, बलीदानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकांश राव गिरिपुंजे की आईईडी विस्फोट हत्याकांड की साजिश में शामिल थे। आतंक के पर्याय कुख्यात नक्सली डीव्हीसीएम वेट्टी मंगडू ऊर्फ मुक्का सुकमा जिले के 41 मामले में एवं माड़वी हितेश (एसीएम) 14 मामले में वांछित थे। दोनों नक्सली अपने टीम के अन्य नक्सलियों साथ कई बड़ी वारदातों एवं निर्दोष ग्रामीणों के हत्याओं में शामिल रहे हैं।
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा जिले के दक्षिणी क्षेत्र किस्टाराम थाना क्षेत्राधिकार अंतर्गत पामलूर के जंगलों में सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सुकमा डीआरजी द्वारा सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया है। अभियान के तहत सुकमा के दक्षिण क्षेत्र में डीआरजी की टीमें रवाना की गई थीं, मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से कुल 12 नक्सलियों के शव हथियार सहित बरामद किए गए हैं, जिनमें 5 महिला नक्सलियों के शव भी शामिल हैं। उन्होने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियार सामग्रियों में – 1. एके 47 रायफल 1 नग , मय मैगजीन 30 राउंड, 2. एसएलआर रायफल 1 नग मय मैगजीन 10 राउंड, 3. इंसास रायफल 1 नग, मय मैगजीन 26 राउंड , 4. बीजीएल लॉन्चर 4 नग मय बीजीएल सेल 11 नग , 5. 12 बोर रायफल 3 नग, मय राउंड 8 नग, 6. वायरलेस सेट 1 नग, 7. स्कैनर सेट 2 नग बरामद किया गया।
सुकमा एसपी किरण चौव्हाण ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में शांति और स्थिरता की दिशा में निरंतर एवं निर्णायक प्रगति हो रही है। हमारा स्पष्ट संदेश है कि हिंसा का कोई भविष्य नहीं है और संवैधानिक तथा लोकतांत्रिक मूल्यों के माध्यम से ही बस्तर आगे बढ़ सकता है। जो नक्सली कैडर अभी भी हिंसा के रास्ते पर चल रहे हैं, उनसे अपील है, कि वे समय रहते मुख्यधारा में लौटें और बस्तर के विकास, विश्वास एवं सौहार्द के अभियान का हिस्सा बनें।
मुठभेड़ में मार गिराए गए नक्सली कैडरों में –
1. वेट्टी मंगडू उर्फ मुक्का निवासी: तोयापारा गोरगुण्डा थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा। रैंक : कोंटा-किस्टाराम एरिया कमेटी इंचार्ज (डीव्हीसीएम)। इनाम राशि: 08 लाख, आरोप: 41 मामले जिनमें नागरिक हत्याएं, हमले, आईईडी विस्फोट की साजिश में शामिल रहा।
2. माड़वी हितेश उर्फ हूंगा निवासी: निवासी रामाराम (रामूम) थाना चिन्तागुफा जिला सुकमा। रैंक: कोंटा एरिया कमेटी सचिव,(एसीएम)
इनाम राशि: ?08 लाख आरोप: 14 मामले जिनमें नागरिक हत्याएं, हमले, आईईडी विस्फोट की साजिश में शामिल रहा।
3. पोडिय़म जोगा निवासी: निवासी गच्चनपल्ली थाना भेजी जिला सुकमा। रैंक: पीएलजीए बटालियन नंबर 1 कंपनी नंबर 2, प्लाटून नंबर 2, डिप्टी कमांडर सेक्शन ए कमांडर । इनाम राशि: 10 लाख।
4. कोमरम बदरी पति कलमू प्रकाष उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी : आमापेंटा थाना किस्टाराम जिला सुकमा। रैंक : किस्टाराम एलओएस कमांडर, (एसीएम)। ईनामी: 5 लाख।
5. झितरू माडवी पिता जोगा निवासी : मनीकोंटा थाना एर्राबोर जिला सुकमा। रैंक: दक्षिण बस्तर डिविजन सीएनएम, (एसीएम)। ईनामी : 5 लाख।
6. माड़वी सुक्का निवासी: दंतेशपुरम थाना भेजी जिला सुकमा। रैंक : गोलापल्ली एरिया एक्शन टीम (एसीएम)। ईनामी : 5 लाख।
7. मुचाकी मुन्नी पति मंगडू पिता सोमा उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी : रेगडग़ट्टा थाना भेजी जिला सुकमा। रैंक : कोण्टा एरिया कमेटी (एसीएम)।
ईनामी : 5 लाख।
8. माड़वी जमली निवासी : पूवर्ती थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा। रैंक : कोण्टा एरिया कमेटी (एसीएम)। ईनामी : 5 लाख।
9. एसीएम पोडिय़म रोशनी निवासी : बोदारास (बोदराजपदर) थाना भेजी जिला सुकमा। रैंक : कोंटा एरिया कमेटी मेडिकल टीम अध्यक्षा (एसीएम)।
ईनामी : 5 लाख।
10. तामो नंदा निवासी: गोंदपल्ली थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा। रैंक: सीवायपीसीएम पोडियाम जोगा का गार्ड। ईनामी : 2 लाख।
11. मडकम रामा निवासी : टेटेमडगू थाना किस्टाराम जिला सुकमा। रैंक: पार्टी सदस्य (पीएम ) कोंटा एरिया कमेटी। ईनामी : 1 लाख।
12. मासे निवासी : पामेड़ क्षेत्र जिला बीजापुर। रैंक: पार्टी सदस्य (पीएम) कोंटा एरिया कमेटी। ईनामी : 1 लाख।







