National

सेना के वाहनों पर आतंकी हमला, पांच जवान शहीद

Share

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने फिर जवानों को निशाना बनाया है। दरअसल, आतंकियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें 4 जवान शहीद हो गए हैं। जबकि तीन जवान घायल भी हुए हैं। इलाके में अभी भी गोलीबारी हो रही है। जानकारी के मुताबिक यह हमला थानामंडी-सुरनकोट रोड पर डेरा की गली नाम के इलाके में हुआ है। ये वाहन जवानों को लेकर सुरनकोट और बफलियाज जा रहे थे, जहां बुधवार रात सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। अभियान में शामिल सुरक्षाबलों से सेना का कॉन्टैक्ट हो पाया, जिसके बाद यहां अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजा जा रहा था।

बता दें कि एक महीने से भी कम समय में इस क्षेत्र में सेना पर ये दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले 22 नवंबर को राजौरी में हुए एनकाउंटर में 5 जवान शहीद हुए थे। यहां 34 घंटे तक एनकाउंटर चला था, जिसमें 2 आतंकी भी मारे गए थे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि आर्मी व्हीकल पर हमला पाकिस्तान की तरफ से योजनाबद्ध तरीके से किया गया। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद जो सकारात्मक बदलाव हुए हैं। आतंकी इस नैरेटिव को बदलना चाहते हैं। पुंछ के सुरनकोट इलाके में 19-20 दिसंबर की रात एक पुलिस शिविर में ब्लास्ट हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने 20 दिसंबर को इसकी जानकारी दी। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि पुलिस कैंप में खड़े कई वाहनों की खिड़कियों के शीशे टूट गए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button