New Delhi

आतंकवादी हमले से इनकार नहीं, दिल्ली में हाई अलर्ट

Share

Delhi Blast: प्रशांत विहार स्थित सेक्टर-14 की मार्किट में रविवार सुबह सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए धमाके की तीव्रता को देखते हुए इसे हाई-इंटेंसिटी ब्लास्ट माना जा रहा है। अगर ये टेरर ब्लास्ट था तो धमाका स्कूल के पास ही क्यों किया गया। क्या ये ट्रॉयल था। क्या ब्लास्ट को देखना था कि इससे कितना नुकसान हो सकता है। ब्लास्ट करने वालों ने भी क्या ब्लास्ट से होने वाले नुकसान को देखा था। क्या ब्लास्ट का सामान किसी ने रखवाया था।

जो क्रूड बम जैसा सफेद पाउडर मटेरियल जब्त किया है। उस पाउडर को आसपास के इलाके में कहां कहां पर किस चीज में इस्तेमाल किया जाता था। प्रशांत विहार के आसपास के कुछ चिन्हित एरिया में कौन कौन रहता है। ऐसे कई प्रश्न है,जिसका जवाब स्पेशल सेल एनआईए आदि जांच एजेंसियां लेने की कोशिश कर रही है। सूत्रों की मानें तो शुरूआती तौर पर यह अंदेशा है कि ब्लास्ट में अमोनिया नाइट्रेट समेत 6 केमिकल पाउडर का इस्तेमाल किया गया है। (दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता संजय त्यागी)

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता संजय त्यागी ने बताया कि सुबह प्रशांत विहार पुलिस थाने को सीआरपीएफ स्कूल के पास एक विस्फोट की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। स्कूल परिसर में खिडक़ी के शीशे और शीशे टूट गए थे, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक विभाग, क्राइम टीम और स्पेशल सेल आदि की टीमों ने जांच कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button