ईद पर तनाव, सड़कों पर उतरे विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता
Karnataka : ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर कर्नाटक के मंगलुरु में आज तनाव की स्थिति पैदा हो गई। एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए और हिंसक प्रदर्शन करने लगे। जानकारी के मुताबिक, हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की पुलिस से भी भिड़ंत हो गई और उन्होंने बैरिकेड तक तोड़ दिए। दक्षिण कन्नड़ के एसपी यतीश एन ने कहा कि ईद-ए-मिलाद त्योहार की पूर्व संध्या पर, हमने जिले के आसपास पर्याप्त व्यवस्था की है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि बीसी रोड पर बंटवाल शहर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया था, जिसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी अप्रिय घटना न हो। उन्होंने कहा, जो भी हिंसा करेगा उस पर कार्रवाई होगी। ईद-ए-मिलाद रैली को लेकर एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के चलते ये बवाल हुआ है और अब इस पर बंटवाल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हो गई है। जानकारी के अनुसार, ईद-ए-मिलाद पर रैलियों को लेकर एक व्हाट्सएप वॉयस मैसेज प्रसारित हुआ था, जिसके बाद हिंदूवादी नेताओं ने प्रदर्शन का एलान किया।