Uncategorized
भारत और कनाडा के बीच बढ़ा तनाव, अमेरिका भी कूदा
भारत और कनाडा के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। लेकिन अब इसमें अमेरिका की एंट्री भी हो गई है। अमेरिका का कहना है कि कनाडा के आरोप गंभीर हैं और भारत को उसकी जांच में सहयोग करना चाहिए।
दरअसल खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला गरमा रहा है।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि हमने साफ कर दिया है कि कनाडा के आरोप बेहद गंभीर हैं और उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत है। हम चाहते थे कि भारत सरकार कनाडा और उसकी जांच में सहयोग करे। लेकिन भारत ने एक वैकल्पिक रास्ता चुना।