बस्तर में खदानों को लेकर तनाव, लोक सुनवाई में ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

बस्तर ब्लॉक के पिपलावंड क्षेत्र में संचालित 14 खदानों के विरोध में लोक सुनवाई के दौरान ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा, जहां लगातार हो रही ब्लास्टिंग से घरों में दरारें पड़ने, छतें टूटने, खेती प्रभावित होने और पेयजल स्रोतों के दूषित होने के आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने अधिकारियों का घेराव किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। लोक सुनवाई में पहुंचे अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार और खनिज विभाग के अधिकारियों पर शिकायतों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताई, जिसके बाद हालात बिगड़ने पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। ग्रामीणों ने खनन नियमों के उल्लंघन और प्रशासन व उद्योगपतियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि जिन खसरा नंबरों में खदानें संचालित हैं, वहीं उनके आवास भी स्थित हैं, जिससे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।







