ChhattisgarhPoliticsRegion

नगर निगम में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच तनाव से जनता का नुकसान – दीप्ति

Share


रायपुर। कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी रही श्रीमती दीप्ति दुबे ने कहा है कि एक तरफ नगरीय प्रशासन मंत्री बैठक लेकर आने वाले दिनों की कार्य योजना तैयार करने कहते हैं दूसरी ओर आए दिन भाजपा के जोन अध्यक्ष,पार्षद एवं एम आई सी मेंबर का अधिकारियों के साथ तनाव के चलते कैसे जनता को राहत मिलेगी यह समझ से परे हैं। आए दिन बिजली बंद होने के चलते पानी नहीं मिलना पानी की समस्या को लेकर लाइट बंद करना अधिकारियों पर पानी का टैंकर बेचने के आरोप जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाना निगम एवं जनता के अहित में होने वाला निर्णय है।
उन्होंने रायपुर की जनता ने भरपूर बहुमत देकर भाजपा की नगरीय सरकार बनाई है लेकिन जब से सरकार बनी है तब से लेकर अभी तक समाचार पत्रों में पेयजल संकट बढऩे सफाई व्यवस्था चरमराने की लगातार ख़बरें पढऩे को मिलती है जबकि अभी मात्र दो माह ही हो पाए हैं दीप्ति प्रमोद दुबे ने नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव जी से आग्रह किया है कि सभी जनप्रतिनिधियों को अधिकारियों के साथ बिठाकर पहले तालमेल बनवाएं तभी सभी योजनाओं पर काम हो पाएंगे अन्यथा जिस प्रकार के तनाव में अधिकारी और जनप्रतिनिधि कार्य कर रहे हैं इससे दोनों का ईगो टकराता है और धरातल में कोई काम नहीं हो पाते।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button