ChhattisgarhRegion

चालीसा महोत्सव के दौरान चकरभाठा स्टेशन में 10 एक्सप्रेस गाडियों का अस्थायी ठहराव की सुविधा

Share


रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा चकरभाठा में 9 एवं 10 जनवरी को आयोजित चालीसा महोत्सव में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं एवं रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 10 एक्सप्रेस गाडिय़ों का अस्थायी ठहराव रायपुर मंडल के चकरभाठा स्टेशन में 01 मिनट के लिए दिया गया है। ठहराव की सुविधा 9 एवं 10 जनवरी को केवल 02 दिनों के लिए दिया गया है।
1-9 एवं 10 जनवरी को गाड़ी संख्या 18239 कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस चकरभाठा स्टेशन 21:07 बजे पहुंचेगी तथा 21:08 बजे रवाना होगी।
2- 9 एवं 10 जनवरी को गाड़ी संख्या 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस चकरभाठा स्टेशन 06:37 बजे पहुंचेगी तथा 06:38 बजे रवाना होगी।
3- 9 एवं 10 जनवरी को गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस चकरभाठा स्टेशन 14:34 बजे पहुंचेगी तथा 14:35 बजे रवाना होगी।
4- 9 एवं 10 जनवरी को गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस चकरभाठा स्टेशन 10:29 बजे पहुंचेगी तथा 10:30 बजे रवाना होगी।
5- 9 एवं 10 जनवरी को गाड़ी संख्या 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस चकरभाठा स्टेशन 18:07 बजे पहुंचेगी तथा 18:08 बजे रवाना होगी।
6- 9 एवं 10 जनवरी को गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस चकरभाठा स्टेशन 09:15 बजे पहुंचेगी तथा 09:16 बजे रवाना होगी।
7- 9 एवं 10 जनवरी को गाड़ी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस चकरभाठा स्टेशन 18:27 बजे पहुंचेगी तथा 18:28 बजे रवाना होगी।
8- 9 एवं 10 जनवरी को गाड़ी संख्या 18518 विशाखापटनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस चकरभाठा स्टेशन 08:44 बजे पहुंचेगी तथा 08:45 बजे रवाना होगी।
9- 9 एवं 10 जनवरी को गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस चकरभाठा स्टेशन 15:36 बजे पहुंचेगी तथा 15:37 बजे रवाना होगी।
10- 9 एवं 10 जनवरी को गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस चकरभाठा स्टेशन 14:02 बजे पहुंचेगी तथा 14:03 बजे रवाना होगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button