Politics
तेजस्वी यादव बोले- अब खेला होगा, टूट जाएगी जेडीयू, जो कहता हूं वो करता हूं
Bihar Political Crisis : बिहार में बीते कई दिन से सियासी हलचल जारी थी. नीतीश कुमार के पाला बदलने की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन इस बीच तेजस्वी यादव चुप थे. वो सार्वजनिक बयान देने से बच रहे थे.
नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के ठीक पहले तेजस्वी यादव ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने महागठबंधन से बाहर निकली नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइडेट को लेकर एक बड़ा दावा किया.
तेजस्वी यादव ने कहा, “मैं जो कहता हूं वो करता हूं. आप लिख के ले लीजिए, जनता दल यूनाइटेड जो पार्टी है 2024 में ही ख़त्म हो जाएगी.”
तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल बिहार विधानसभा की सबसे बड़ी पार्टी है. 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल के 79 विधायक हैं. कांग्रेस के 19 और कम्युनिस्ट पार्टियों के 16 विधायकों का भी समर्थन उनके साथ है.