Politics

जमकर गरजे तेजस्वी यादव, कहा- लालू ने आडवाणी का रथ रोका था, मैं बीजेपी का रोकूंगा

Share

बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 में महागठबंधन के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने भाषणों में बीजेपी के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखा रहे हैं। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि लालकृष्ण आडवाणी के रथ को लालू यादव ने रोका था और अब बीजेपी के रथ को मैं रोकूंगा। उन्होंने बुधवार को औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के रफीगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी से न तो लालू यादव डरे और न हम डरेंगे। उन्होंने बीजेपी को झूठ की पार्टी करार दिया।

तेजस्वी यादव ने बुधवार को रफीगंज में महागठबंधन के औरंगाबाद से प्रत्याशी अभय कुशवाहा के समर्थन में रैली की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जब मंत्री थे तो सभी कूली को स्थायी नौकरी दी। उस समय रेल भाड़ा कम था। तीन रेल कारखाना खोलने का श्रेय उन्हें जाता है। उन्होंने लोगों से कहा कि बीजेपी के झांसे में न आएं।

तेजस्वी ने आगे कहा कि पिछले चुनाव में 10 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी और उसके मुताबिक सात महीने में उन्होंने पांच लाख नौकरी दी थी। पांच साल और मौका मिलता तो कितनी और नौकरियां देते। सभा में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि मल्लाह समाज के लोगों को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने काफी सम्मान दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button