ChhattisgarhCrimeRegion

गाड़ियों की पार्किंग को लेकर तहसीलदारों पर हमला, 4 हिरासत में

Share


कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र में देर रात कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दो तहसीलदार के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चार संदेहियों को हिरासत में लिया है। घटना को लेकर कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ छत्तीसगढ़ ने नाराजगी जाहिर की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष केके लहरे ने कहा कि राजस्व अधिकारियों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने सुरक्षा की भी मांग की है।
कोयलांचल क्षेत्र दीपका और हरदीबाजार के तहसीलदारों के साथ लगभग एक दर्जन युवकों ने कुसमुंडा में मारपीट की है। इससे दोनों तहसीलदारों के सिर और शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोट आई है। बुधवार की सुबह उनका मुलाहिजा कराया गया। सिर पर गंभीर चोट की वजह से सिटी स्कैन भी कराया गया। बताया जा रहा है वाहन की पार्किंग को लेकर विवाद और मारपीट हुआ है। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। मंगलवार की रात को दीपका तहसीलदार अमित केरकेट्टा और हरदीबाजार के तहसीलदार अभिजीत राजभानु आदर्श नगर में पटवारी त्रिलोक सोनवानी के बुलाने पर सेलून के पास पहुंचे थे। इसी दौरान पार्किंग को लेकर विवाद और तहसीलदारों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ इस तरह से मारपीट की घटना के बाद राजस्व विभाग के दूसरे अधिकारियों में घटना को लेकर नाराजगी देखी गई और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की गई है। फिलहाल पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि तहसीलदारों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने कुछ आरोपी आदर्श नगर क्षेत्र के ही हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने भी गंभीरता से लिया है और सुरक्षा की मांग की है।
पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, जांच जारी
तहसीलदार अभिजीत और अमित के साथ कुसमुंडा में कुछ युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है, जिससे तहसीलदारों को चोट आई है। इस मामले में अपराध दर्ज करते हुए कुछ संदेहियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। जांच जारी है, आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी: नीतिश ठाकुर, एएसपी कोरबा

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button