ChhattisgarhMiscellaneous
17 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदार आंदोलन पर
रायपुर। 17 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदार छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले आज से चरणबद्ध आंदोलन पर चले गए हैं। “संसाधन नहीं तो काम नहीं” के नारे के साथ इस आंदोलन का आज पहला दिन था। राज्य के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि यह प्रदर्शन शासन द्वारा लंबे समय से लंबित कार्यक्षमता से जुड़ी समस्याओं, संसाधनों की कमी, पदोन्नति एवं संरचनात्मक सुधार की मांगों की अनदेखी के विरोध में किया जा रहा है।आज रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल सहित सभी जिलों में किया जा रहा है। इसमें प्रदेश भर के 550 तहसीलदार शामिल हैं । कल 29 जुलाई को संभाग स्तर पर और 30 जुलाई को प्रांत स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
