ChhattisgarhMiscellaneous
17सूत्रीय मांगों को लेकर कल से तहसीलदार और नायब तहसीलदार हड़ताल पर
रायपुर। राज्य के तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले 28 जुलाई से तीन दिनी चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। उन्होंने इसके लिए “संसाधन नहीं तो काम नहीं” के नैरा दिया है । इस आंदोलन का समापन 30 जुलाई को प्रांत स्तरीय प्रदर्शन से होगा। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने बताया कि यह प्रदर्शन शासन द्वारा लंबे समय से लंबित कार्यक्षमता से जुड़ी समस्याओं, संसाधनों की कमी, पदोन्नति एवं संरचनात्मक सुधार की मांगों की अनदेखी के विरोध में किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 28 जुलाई जिला स्तर से होगी. 29 जुलाई को संभाग स्तर पर और 30 जुलाई को प्रांत स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।
