आईटी और कारोबार के लिए रायपुर में बनेगा टेक्नीकल टॉवर

रायपुर के तेलीबांधा चौक के पास नगर निगम द्वारा 8 मंजिला आधुनिक टेक्नीकल ट्रेड टॉवर का निर्माण कराया जाएगा, जो को-वर्किंग स्पेस और व्यावसायिक गतिविधियों के लिए उपयुक्त होगा। लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से कृष्णकुंज के पास 2 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस टॉवर को नगर उत्थान योजना के अंतर्गत शासन की स्वीकृति मिल चुकी है। हैदराबाद और मुंबई जैसी मेट्रो सिटीज की तर्ज पर बनने वाले इस सर्वसुविधायुक्त कैंपस में मल्टीलेवल पार्किंग, क्लब हाउस, होटल, कॉन्फ्रेंस सुविधाएं और सीसीटीवी सुरक्षा व्यवस्था होगी। इससे रायपुर में आईटी सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा, युवाओं को को-वर्किंग स्पेस की सुविधा मिलेगी और मल्टीनेशनल कंपनियों को बैठक व कार्यक्रम आयोजित करने का मंच मिलेगा, साथ ही नगर निगम के लिए यह अतिरिक्त आय का स्रोत भी बनेगा। योजना शाखा द्वारा एजेंसी का चयन किया जा चुका है और जल्द ही निर्माण कार्य के लिए वर्कऑर्डर जारी किया जाएगा।







