Chhattisgarh

टेक मेला विज्ञान की रंगीन दुनिया ,योग प्रतियोगिता,मायाथलॉजिकल मैराथन के साथ महिला सम्मलेन की रही आज धूम

Share

अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती मुख्य कार्यक्रम के तृतीय दिवस के कार्यक्रम आज अग्रसेन धाम मै सम्पन्न हुए
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल प्रमोद जैन ने बताया कि आज मुख्य कार्यक्रम के तृतीय दिवस अग्रसेन धाम मै अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें अग्र बंधुओ ने बढ़ चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई आज के कार्यक्रम मै
योग प्रतियोगी आयोजित की गई जिसमें समस्त प्रतिभागियों को दो आसन अपने पसंद से और दो आसन जजों के पसंद से करना था जिसे सभी प्रतिभागियों ने बड़ी आसानी से कर जजों को आश्चर्य मै डाल दिया आज के आसान मै प्रतिभागियों ने सूर्य नमस्कार पद्मासन वज्रासन भुजंगासन सर्वांग आसान मयूर आसान नौकासन जैसे अनेक आसान किए

आज के दूसरे प्रतियोगित मै टेक मेला विज्ञान की रंगीन दुनिया जिसमें 2से 5साल के बच्चों को प्रोजेक्ट/एक्सपेरिमेंट को सेट अप हेतु 15मिनिट का टाइम दिया गया जिसके बाद परिचय एवं प्रश्नोत्तर राउंड से सब को गुजरना पड़ा साथ ही 6 से 9वर्ष के प्रतिभागियों को वर्किंग मॉडल अनिवार्य जिसमें सेट अप टाइम 30मिनिट का था जिसमें भी परिचय एवं प्रश्नोत्तर राउंड से बच्चों को गुजरना पड़ा जिसमें बच्चों को घर से मॉडल बनाकर लाया था

साथ ही मायथोलॉजिकल मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों की उम्र अधिकतम 40वर्ष थी जिसमें हमारे आध्यात्मिक ऐतिहासिक एवं पौराणिक विषयों से संबंधित क्विज राउंड एक्टिविटी राउंड ऑडियो एंड विजुअल राउंड हुए
आज के अंत में *महिला सम्मलेन का आयोजन हुआ महिला मंडल अध्यक्षा ममता सुभाष अग्रवाल ने बताया कि आज के कार्यक्रम का उद्घाटन सरोज पांडे पूर्व सांसद दुर्ग भावना बोहरा जी विधायक पंडरिया श्रीमती सरिता बृजमोहन अग्रवालजी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया
महिला सम्मेलन आज राजपूताना थीम मै किया गया आज युवती एवं महिलाओं हेतु नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया

अग्रवाल सभा द्वारा जयंती कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस
गो रायपुर गो जो कि मैक कॉलेज समता कॉलोनी में आयोजित की गई है जिसमें एक कार मै अधिकतम 5 प्रतिभागी भाग ले सकते है

अग्रसेन कार्निवल जो कि कल 12बजे से अग्रसेन धाम मै आयोजित है जिसके राम गर्ग जी प्रदेश कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी avm बजरंग अग्रवाल adrm railway जिसमें लक्की ड्रॉ बुजुर्गों की चौपाल अनेकों प्रकार के स्टॉल टैटू स्केचिंग नेल आर्ट सहित अनेक कार्यक्रम हर वर्ग के लिए रखा गया है

नन्हे सितारे जिसमें 2वर्ष तक के बच्चे जिन्हें घर से तैयार करके लाना होगा जिनका फोटो शूट अग्रसेन धाम मै होगा

जयंती रील मेकर जिसमें प्रतिभागी को अपने मोहले मै आयोजित जयंती कार्यक्रम की एक रील बनाकर लानी होगी

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल एवं डॉक्टर कमलेश अग्रवाल ने बताया कि 20 सितंबर अग्र स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें

डॉक्टर जितेंद्र सराफ, साक्षी अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, निमेष अग्रवाल, विकाश कुमार अग्रवाल, सौरभ गोयल, सजन अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, तन्मय अग्रवाल, अंजलि जालान, कमलेश अग्रवाल, राजेश कुमार अग्रवाल, रोहित कनोई, अंकुर सिंघल, अंकित गर्ग, सिद्धार्थ अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, अमित अग्रवाल सहित समाज के 50से अधिक डॉक्टर इस शिविर मै अपनी सेवा देंगे

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल महामंत्री मनमोहन अग्रवाल कोषाध्यक्ष प्रेम अग्रवाल संगठन मंत्री योगी अग्रवाल प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल प्रमोद जैन संजय चौधरी जयंती प्रभारी आनंद गोयल शोभा यात्रा प्रभारी कैलाश अग्रवाल ने सभी अग्र बंधु से सभी कार्यक्रम मै बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की है
संपूर्ण जयंती को सफल बनाने हेतु
अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल की मार्गदर्शन एवं निर्देश पर अग्रवाल महिला मंडल युवा मंडल युवती मंडल लगातार कार्य मै लगी हुए है
कार्यक्रम को सफल बनाने अध्यक्ष विजय अग्रवाल महामंत्री मनमोहन अग्रवाल उपाध्यक रमेश अग्रवाल जे पी अग्रवाल विनोद अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल मनीष अग्रवाल हरिभलब अग्रवाल कोषाध्यक प्रेम अग्रवाल योगेश अग्रवाल सतपाल जैन डॉक्टर कमलेश अग्रवाल मंत्री कमल अग्रवाल प्रमोद जैन विनय बजाज मनोज अग्रवाल संजय चौधरी संजय अग्रवाल संगठन मंत्री योगी अग्रवाल अग्रवाल जयंती प्रभारी आनंद गोयल शोभा यात्रा प्रभारी कैलाश अग्रवाल
महिला मंडल अध्यक्ष ममता अग्रवाल महामंत्री राजरानी बंसल युवा मंडल अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल महामंत्री वेदांत अग्रवाल युवती मंडल अध्यक्ष कंचन अग्रवाल महामंत्री श्रद्धा अग्रवाल अपनी पूरी टीम के साथ लगातार लगे हुए है

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button