राइस मिलर एसोसिएशन में दो फाड़, योगेश बोले हम अपने स्टैंड पर कायम
रायपुर । प्रदेश में राइस मिलर एसोसिएशन में अब दो गुट बन गए हैं, दरअसल एक गुट ने राज्य सरकार से समझौता कर हड़ताल खत्म कर दिया है। वहीं दूसरे गुट ने अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है।
बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम अरुण साव, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल के मुताबिक उनकी समस्याओं को राज्य सरकार ने गंभीरता से सुना है और सीएम विष्णुदेव साय से भी मिलकर उन्होंने अपना पक्ष रखा। सरकार ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया और कहा कि वे पूरी तरह से संतुष्ट हैं। इसके बाद, मिलरों ने हड़ताल समाप्त करने का ऐलान किया और कहा कि अब धान का उठाव शुरू हो चुका है और वे किसानों के हित में सरकार के साथ खड़े हैं।
वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका गुट अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर हड़ताल जारी रखेगा। योगेश ने कहा है कि खाद्य विभाग द्वारा मिलरों पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वे अपने स्टैंड पर कायम रहेंगे और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।