Chhattisgarh
टी20 मैच से पहले टीम इंडिया ने किया बार नवापारा अभयारण्य का भ्रमण

न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर में खेले जाने वाले अहम टी20 मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता को नजदीक से देखा। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव सहित संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह और कुलदीप यादव ने बार नवापारा वन्यजीव अभयारण्य का भ्रमण किया, जहां उन्होंने वन्यजीवों के साथ-साथ अभयारण्य की समृद्ध जैव-विविधता और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव किया। खिलाड़ियों के इस जंगल भ्रमण की तस्वीरें वन मंत्री केदार कश्यप ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं।







