ChhattisgarhMiscellaneous
शिक्षकों की मांग, भारी बारिश के बीच स्कूली छात्राए बैठी नेशनल हाईवे पर

दंतेवाड़ा। शिक्षकों की मांग को लेकर स्कूल की 350 छात्राओं ने आज भारी बारिश के बीच नेशनल हाईवे पर बैठकर ढाई घंटे तक चक्काजाम किया। हाथों में तख्तियां लिए ये बच्चियां लगातार नारे लगाती रहीं और प्रशासन से मांग की। उन्होंने कहा हमें सिर्फ शिक्षक नहीं, भरोसा चाहिए। छात्राओं ने कहा कि शिक्षा विभाग के वादों पर अब उन्हें यकीन नहीं रहा, इसलिए कलेक्टर खुद आकर यह गारंटी दें कि जिन शिक्षकों ने उन्हें पढ़ने और आगे बढ़ने का सपना दिखाया था, वे वापस आएंगे। प्रदर्शन के दौरान बारिश तेज थी, लेकिन छात्राएं डटी रहीं। .
