छात्र का टीसी और अंकसूची देने के लिए शिक्षक कर रहे टालमटोल, माँ ने लगाई गुहार

बीजापुर । बीजापुर स्थित ब्लेसिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रबंधन 5वीं कक्षा में अध्ययनरत गरीब छात्र को टीसी और अंकसूची के लिए उससे 40 हजार रुपए की मांग कर रहा है। छात्र बबलू कावरे की मां तारा कावरे ने कलेक्टर से अंकसूची और ट्रांसफर सर्टिफिकेट दिलाने के लिए गुहार लगाई है। कलेक्टर ने कार्रवाई करने की उम्मीद दी है तारा कावरे ने बताया की कक्षा पहली से कक्षा पांचवी तक बबलू ब्लेसिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई किया है। उन्हें पहले बताया गया था कि शिक्षा नि:शुल्क है। दरअसल बीपीएल कार्ड द्वारा नि:शुल्क अध्ययन की लालसा देकर एडमिशन कराया गया था। अब मेरे बच्चे बबलू कावरे का डीएवी स्कूल भोपालपटनम में चयन हुआ है, जिसमें एडमिशन के लिए ट्रांसफर सर्टिफिकेट और अंकसूची नहीं मिलने से मेरे बेटे के साथ अन्याय होगा। उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा ब्लेसिंग स्कूल के संचालक जॉन मोरला ने बताया कि स्कूल में कक्षा पहली से पांचवी तक बबलू कावरे और उसकी बहन भाग्या पढ़ाई किए हैं। बबलू का राइट तो एजुकेशन के तहत एडमिशन नहीं किया गया था। फीस मांगने पर तारा कावरे टालमटोल करती रही है। अभी भी फीस मांगने पर आनाकानी कर रही है। फीस देने पर अंकसूची और ट्रांसफर सर्टिफिकेट देने में कोई एतराज नहीं है।
