शिक्षकों और छात्रों ने किया 30 यूनिट रक्तदान
रायपुर। पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन महाविद्यालय में नेताजी सुभाषचंद्र जयंती के अवसर पर एक दिवसीय रक्तदान और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । परीक्षण के लिए डॉक्टर विकास कुमार द्विवेदी (वरिष्ठ फिजियोथेरेपी सलाहकार), डॉक्टर प्रतीति त्रिपाठी, (एम बी बी एस) महिला रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर विकास मिश्रा (एम बी बी एस नेत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जन), अनन्या मिश्रा (डेंटल विशेषज्ञ) उपस्थित थी। इस दौरान शिक्षकों और छात्रों ने 30 यूनिट रक्तदान किया।
महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. वीके अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान महादान होता है और प्रत्येक व्यक्ति को इस प्रकार के सामाजिक कार्य में सहभागी होना चाहिए। महाविद्यालय में हर साल रक्त दान और रक्त परिक्षण शिविर लगाया जाता है। महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर ने इस शिविर की सराहना करते हुए कहा कि महाविद्यालय में समय समय पर इस प्रकार के सामाजिक कार्य होते रहते हैं इससे छात्रों के मन में समाज के प्रति उनके उत्तरदायित्व का बोध होता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ युलेंद्र कुमार राजपूत ने कहा कि छात्रों के प्रोत्साहन के लिए इस प्रकार के आयोजन जरुरी है। कार्यकम प्रभारी प्रोफेसर अभिषेक अग्रवाल, प्रोफेसर दीपिका अवधिया ने बताया कि शिक्षकों और छात्रों द्वारा 30 यूनिट रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का आयोजन रेड रिबन क्लब, आईयूएसी सेल, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में और नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर (नेत्र प्रसूति, दांतऔर फिजियोथेरेपी आईयूएसी सेल, राष्ट्रीय सेवा योजना,फिजियोथेरेपी और रिहैबिलिटेशन सेंटर रायपुर छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में किया गया । कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी प्रो दीपिका अवधिया ने किया।