Chhattisgarh

शिक्षक हादसे में मौत दो बच्चे घायल, ग्रामीणों ने अस्पताल घेरा

Share

जिले में खुज्जी डेम के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया। हादसे में शिक्षक जयराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के विरोध में आज सुबह से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जिला अस्पताल का घेराव कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे के बाद समय पर इलाज नहीं मिला और मौके पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, जिससे घायल को सही समय पर मदद नहीं मिल सकी और जयराम की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब जयराम अपने दो बच्चों के साथ मीना बाजार गौरेला से घर लौट रहे थे और खुज्जी डेम के पास रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार XUV 300 कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसा इतना गंभीर था कि जयराम के पैर कटकर अलग हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें कार से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि वाहन चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। मौके पर पुलिस बल तैनात है और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीणों ने दोषी चालक और जिला अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button