ChhattisgarhCrime
शिक्षक ने किया पेशे को बदनाम, नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़

जांजगीर -चाम्पा। घर में घुसकर नाबालिग छात्रा से छेडछाड़ करने के मामले में गिरफ्तार शिक्षक राजेश्वर प्रसाद को डीईओ ने निलंबित कर दिया है। गिरफ्तारी के बाद बीईओ से मिली रिपोर्ट के आधार पर निलंबित कर दिया गया। गौरतलब है कि शिक्षक राजेश्वर प्रसाद जायसवाल 9 सितंबर को छात्रा के घर में घुसकर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत किया था। इस पर छात्रा ने शोर मचाया शोर मचाने पर आरोपी शिक्षक भाग निकला। पीड़ित छात्रा ने परिजन के साथ मिलकर सारागांव थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। .
