ChhattisgarhPolitics

सांसद बने शिक्षक

Share

बलरामपुर। जिले के सरकारी स्कूल में आज सांसद शिक्षक बनकर पढ़ाते दिखे। सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज शुक्रवार को दुर्गापुर के शासकीय हाई स्कूल शंकरगढ़ में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्कूल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए. निरीक्षण के दौरान सांसद चिंतामणि बच्चों के बीच पहुंच गए और कुछ देर के लिए शिक्षक की भूमिका निभाई।
सासंद सुबह 11 बजे पहली कक्षा में हिंदी विषय पढ़ाया, जिसमें उन्होंने छात्रों को मात्राओं की बारीकियों को सरलता से समझाया। कक्षा में सांसद ने छात्रों से सीधा संवाद किया। बच्चों ने उत्सुकता से सवाल पूछे और सांसद ने भी उनके सवालों का उत्तर दिया । .

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button