छेड़छाड़ की FIR में टीचर और उसके परिवार की हत्या! जांच में जुटी पुलिस
अमेठी में एक सरकारी टीचर, उसकी पत्नी और दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पता चला कि शिक्षक परिवार छेड़छाड़ के आरोपी से परेशान था। शिक्षक की पत्नी ने रायबरेली में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। केस दर्ज होने के बाद आरोपी अहोरवा भवानी चौराहे जाकर शिक्षक को धमकाया था। इस पर पुलिस भी बुलाई गई थी। पुलिस अब इस बिंदु पर जांच कर रही है कि क्या इस केस का इन हत्याओं के साथ कोई संबंध तो नहीं है?
18 अगस्त को शिक्षक सुनील कुमार की पत्नी पूनम ने रायबरेली शहर कोतवाली में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी चंदन वर्मा निवासी तेलियाकोट रायबरेली के खिलाफ मुकदमा कर हिरासत में लेकर कार्रवाई की थी। आरोप था कि अश्लील हरकत की और मारपीट की। पहले शिक्षक अपने परिवार के साथ रायबरेली शहर में रहते थे। आरोप है कि इस केस के बाद आरोपी अहोरवा भवानी गया और शिक्षक को धमकी दी थी। तब शिक्षक ने पुलिस बुलाई थी लेकिन तब मामला रफादफा कर दिया गया था। बाद में शिवरतनगंज थाने में तहरीर भी दी थी।
लखनऊ से अफसर घटनास्थल पर पहुंचे अहोरवा भवानी चौराहे पर किराए के मकान में परिवार के साथ हंसी खुशी से रहने वाले शिक्षक सुनील कुमार और उनके परिवार की जिस तरह से गोली मारकर हत्या की गई कि उससे पूरा पुलिस महकमा हिल गया।
छेड़छाड़ के आरोपी की तलाश
अहोरवा भवानी में वारदात के बाद छेड़छाड़ के आरोपी की तलाश में कोतवाली पुलिस जुट गई। पुलिस आरोपी के तेलियाकोट के घर पहुंची लेकिन घर में ताला लगा मिला। आरोपी की शादी नहीं हुई है। वह अपनी मां के साथ रहता था। रायबरेली पुलिस अब चंदन वर्मा की तलाश कर रही है।